प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा से इस युवा प्रत्याशी को मिला सपा से टिकट, कहा ऐसे करूंगा विकास - प्रतापगढ़ लेटेस्ट न्यूज
प्रतापगढ़: जिले की पट्टी विधानसभा से सपा प्रत्याशी राम सिंह पटेल ईटीवी भारत बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. क्षेत्र में निकलकर अखिलेश यादव के कामों को जनता के बीच रख रहे हैं. नुक्कड़ सभा करके जनता से समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही सपा प्रत्याशी ने बीजेपी के पिछले पांच साल के कार्यकाल को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पांच सालों में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने पट्टी विधानसभा की जनता को फर्जी मुकदमों में फंसाया है. अगर वो विधायक बनते हैं तो निष्पक्ष जांच कराकर उन्हें मुकदमों से बरी कराएंगे. युवाओं के लिए रोजगार का भी बंदोबस्त करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST