अवैध कॉलोनियों पर चला बाबा का बुलडोजर - अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया
बुलंदशहर: सिकंदराबाद के झाझर गांव में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. कई अवैध निर्माणों को योगी बाबा के बुलडोजर से जमीदोज कर दिया गया. यमुना विकास प्राधिकरण-बुलंदशहर जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. यह मामला जनपद के गांव झाझर का है. प्राधिकरण की इस कार्रवाई से कॉलोनाइजर्स में हड़कंप मच गया है. कॉलोनाइजर्स ने अधिकारियों पर हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया है. लोगों ने बताया कि अधिकारियों ने कोर्ट का स्टे ऑर्डर तक देखना सही नहीं समझा. कुछ लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनियां वैध है. इसके उनके पास सबूत के तौर पर हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर भी है. इसके बावजूद भी निर्माण को गिराया गया. वहीं, एसडीएम सिकंदराबाद का कहना है कि कार्रवाई के दौरान उन्हें ऐसा कोई आदेश नहीं दिखाया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST