नवरात्रि का सातवां दिनः भक्तों को शुभ फल प्रदान करती हैं मां कालरात्रि, इस मंत्र से करें आराधना - seventh day of Chaitra Navratri
मां शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि का आज सातवां दिन है. आज के दिन भक्तगण मां दुर्गा के सातवें रुप मां कालरात्रि की पूजा करते हैं. इस दिन साधक का मन सहस्रार चक्र में स्थित होता है और ये दुष्टों का संहार करती हैं. मां कालरात्रि का रूप देखने में अत्यंत भयंकर है परंतु ये अपने भक्तों को हमेशा शुभ फल प्रदान करती हैं. मां का एक नाम शुभंकरी भी है. इनका वर्ण काला व तीन नेत्र हैं, मां के केश खुले हुए हैं और वह गले में मुंड की माला धारण करती हैं. मां की सवारी गदर्भ (गधा) है. मान्यता है कि इनके नाम का उच्चारण करने मात्र से बुरी शक्तियां भयभीत होकर भाग जाती हैं. आइए जानते हैं कि मां कालरात्रि पूजा कैसे करते हैं और उनकी आराधना का मंत्र कौन सा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST