जानें अबकी किसे वोट करेंगे कासगंज के बाह्मण मतदाता - सिढ़पुरा में ब्राह्मण समाज
2022 विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण सभी राजनीतिक पार्टियों के केंद्र में है. सभी राजनीतिक दल ब्राह्मणों को साधने में जुटे हैं. कासगंज जनपद की पटियाली विधानसभा पर ब्राह्मण आखिर किसे वोट करेगा. यहां संशय की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि बसपा ने एक ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पटियाली में ब्राह्मण किसे वोट करते हैं. आज इसी संशय को दूर करने के लिए ईटीवी भारत ने कुछ ब्राह्मण समाज के लोग से सियासी बात की. ईटीवी भारत ने कासगंज की पटियाली विधानसभा के सिढ़पुरा में ब्राह्मण समाज के लोगों से जाना कि वो 2022 के विधानसभा चुनाव में किसे वोट करने का मूड बना रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST