गरीबों के घर तक शुद्ध जल पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती: स्वतंत्र देव सिंह - swatantra dev singh takes charge
लखनऊ: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने शनिवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाज के सबसे गरीब व्यक्ति के घर तक शुद्ध पानी पहुंचाना हमारा संकल्प है. नवरात्र के पहले दिन देवी मां से यही संकल्प है कि मैं मंत्री के तौर पर गरीबों की मदद कर सकूं. जल संचय, शुद्ध जल और पर्याप्त जल हमारा मिशन है. मिर्जापुर, बुन्देलखण्ड में विशेष रूप से और बाकी उत्तर प्रदेश में हम जमकर काम करेंगे. मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करना सबसे बड़ा लक्ष्य है. स्वतंत्र देव सिंह ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में पहुंचकर सबसे पहले बजरंगबली की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनको फल चढ़ाए और प्रणाम करने के बाद वो अपनी कुर्सी पर बैठे. उन्होंने कुछ जरूरी पत्रवलियों पर दस्तखत भी किए. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि साल 2024 तक हर घर में नल के जरिए जल पहुंचे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड और मिर्जापुर को इसके लिए चुना गया है. बाकी उत्तर प्रदेश में भी इस योजना को लागू किया जाना है. नहरों की टेल तक पानी पहुंचे हम इसके लिए प्रयास करेंगे. समाज का जो सबसे गरीब वर्ग है. सबसे पिछले पायदान पर खड़ा हुआ व्यक्ति है, उसके घर तक भी हम शुद्ध जल पहुंचाएंगे. यही नहीं हम जल संचयन पर भी काम करेंगे. कुछ समय बाद विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके एक पूरी योजना बनाई जाएगी. उसी योजना के आधार पर काम शुरू होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST