मतदाताओं की जुबां पर विकास, शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा का मुद्दा, देखें वीडियो - मतदाताओं की सुविधा के इंतजाम
कानपुर: महानगर की 10 विधानसभा सीटों पर आज मतदान जारी है. सुबह गुलाबी ठंड के साथ ही 7:00 बजे से मतदान की शुरुआत हो गई. लोग वोट डालने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. बूथ पर भी मतदाताओं की सुविधा के इंतजाम किए गए हैं. कई आदर्श बूथ बनाए गए हैं, जहां पर मेडिकल की सुविधाएं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं और लोगों के लिए रिफ्रेशमेंट का भी इंतजाम किया गया है. सभी विधानसभाओं पर सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. शहरी विधानसभाओं में लोग विकास और शिक्षा को मुख्य मुद्दा बता रहे हैं. लोगों की जुबान पर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दे छाए हैं. लोग रोजगार की बात कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जो इन मुद्दों पर काम करेगा हमें उसकी सरकार चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST