हाथों में लाठी-डंडे के साथ युवती का पीछा कर रहे युवकों का वीडियो वायरल - Bullying of youth in Saharanpur
सहारनपुर. जनपद के थाना सदर बाजार इलाके की पॉश कॉलोनी चंद्रनगर में रविवार को कई युवकों की दबंगई का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाइकों पर सवार दबंग युवक न सिर्फ हाथों में लाठी-डंडे और तलवार लिए हुए हैं बल्कि एक युवती का पीछा करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में एक युवती भी दिखाई दे रही है जो डरी सहमी दिख रही है. वे लोग बीच रास्ते में रोककर उस लड़की से बातचीत भी किए. खुलेआम हाथों में डंडा और मुंह पर गमछा लगाए घूम रहे इन दबंगों की पुलिस तलाश कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST