अनोखा प्रचार: आरती की थाली और इलायची देकर मतदाताओं को निमंत्रण दे रहीं सपा प्रत्याशी पूजा यादव
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. 27 फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव होना है. ऐसे में पूर्वांचल में सियासी पारा और चढ़ता नजर आ रहा है. सभी प्रत्याशी जनता का आशीर्वाद पाने के लिये जुगाड़ लगा रहे हैं. साथ ही अनोखे तरीके से प्रचार कर जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. ऐसे ही एक अनोखे प्रचार की तस्वीर धर्म नगरी वाराणसी से सामने आई है. जहां सपा प्रत्याशी पूजा यादव जनता जनार्दन का आशीर्वाद पाने के लिए इलायची के साथ वोटरों को निमंत्रण दे रही हैं. उन्होंने हिन्दू रीति-रिवाजों के तहत एक थाली सजाई है. इसमें कुमकुम, अक्षत, घी का दीपक, गुड़, दही और मिठाई मौजूद है. पूजा हर क्षेत्र में घर-घर प्रचार के साथ ही महिलाओं के साथ जनसंवाद भी कर रही हैं. ETV भारत से बातचीत में पूजा यादव ने बताया कि इस थाल को उनके साथ उनकी महिला समर्थक भी साथ लेकर चल रही हैं. पूजा यादव का ये अनोखा अंदाज महिलाओं को खूब भा रहा हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST