UP Polls 2022 Phase 4: लखनऊ में बना देश का पहला ग्रीन बूथ, ढोल नगाड़ों के साथ वोटर्स का हुआ Welcome - देश पहला ग्रीन बूथ
राजधानी में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वोटिंग भले ही सुबह 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन उससे पहले ही मतदान सेंटर पर लोग आने लगे. पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं में जोश दिखा. वहीं बुजुर्ग भी मतदान को लेकर पीछे नहीं दिखे. जिला प्रशासन की तरफ से भी मतदान को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. लखनऊ के एपी सेन मेमोरियल डिग्री कॉलेज में ग्रीन बूथ बनाया गया है. जिला प्रशासन का दावा है कि यह देश का पहला ग्रीन बूथ है. यहां सब कुछ सौर ऊर्जा से ही संचालित किया जा रहा है. खास बात यह है कि इस बूथ के अंदर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. केंद्र में मतदान करने पहुंचे पहले पुरुष और महिला मतदाताओं ने वृक्ष लगाए. बड़ी संख्या में लोग वोट करने पहुंच रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST