महराजगंज नौतनवा विधानसभा : यूपी इलेक्शन को लेकर ये है जनता का चुनावी मूड, देखें किसने क्या कहा - कुंवर कौशल सिंह
महराजगंज: जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर 3 मार्च को छठवें चरण में मतदान होना है. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. ETV भारत की टीम नौतनवा विधानसभा पहुंची. महराजगंज की सबसे चर्चित सीट नौतनवा से चुनावी चौपाल में जनता ने अपने अलग-अलग मत रखे. जहां लोगों से विकास, शिक्षा और रोजगार के बारे में जाना. नौतनवा में कुछ लोगों ने कहा कि विकास नहीं हुआ है तो किसी ने कहा अमनमणि त्रिपाठी ने विकास की गंगा बहाई है. फिर से अमनमणि त्रिपाठी को विधायक के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अमनमणि ने कुछ भी विकास नहीं किया है. कुल मिलाकर नौतनवा विधानसभा की जनता का अलग-अलग मूड देखने को मिला. महाराजगंज नौतनवा सीट से मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजायाफ्ता अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र व पत्नी की हत्या के आरोप में जेल काट चुके निर्दलीय विधायक ने अपने निकटतम प्रत्याशी कुंवर कौशल सिंह को 2017 में चुनाव हराकर जीत दर्ज की थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST