यूपी इलेक्शन 2022 को लेकर बेबाक बोला व्यापारी वर्ग- हमारा वोट PM मोदी के साथ - अखिलेश यादव
जनपद में तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. इसे लेकर जनपद में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में कासगंज का व्यापारी वर्ग किस पार्टी को वोट करेगा यह बड़ा सवाल है. आज ETV भारत ने व्यापारी वर्ग से उनकी राय जानी. व्यापारी वर्ग ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने वोट देने की राय बड़ी बेबाकी से रखी. सिढ़पुरा कस्बे में हलवाई का काम करने वाले एक दुकानदार ने बताया कि जो काम मोदी जी ने किये वो आज तक किसी ने नहीं किया. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के आतंकवाद और चीन की दादागीरी पर अंकुश लगाया. व्यापारियों ने कह कि विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को ही वोट जाएगा. समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के समर्थक स्वतंत्र वर्मा ने कहा कि बीजेपी की सरकार में हमारे चाचा के घर में लूट हो गयी, जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है. हमारी भी मोटरसाइकिल चोरी हो गई. कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है इस लिए 2022 में समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST