चुनावी प्रचार करने पहुंचे नेता जी सिक्कों से तौलाए, वीडियो वायरल - बस्ती ताजा खबर
बस्तीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. दो चरण का चुनाव भी संपन्न हो चुका है. ऐसे में नेतागण चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बस्ती में प्रचार करने पहुंचे नेताजी को लोगों ने तराजू पर बैठा दिया. लोगों ने सिक्कों में तौल कर कहा- लो नेता जी, आपके वजन के बराबर हम आपको सिक्का दे रहे हैं. आप जब विधायक बनिएगा तो याद रखिएगा... आपको ठोक बजा कर तौल कर चुना गया है. आपको जनता के लिए काम करना है. एक कार्यक्रम में बस्ती कप्तानगंज विधानसभा सीट के व्यापारियों ने बसपा प्रत्याशी जहिर अहमद उर्फ जिम्मी को उनके वजन के बराबर तराजू से तौल कर उतना सिक्का दिया है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST