UP MLC Election 2022: मतदान में चले आरोप-प्रत्यारोप के बाण, जीत को आश्वस्त दिखे भाजपाई, सपाइयों ने लगाया धांधली का आरोप - सपाइयों ने लगाया धांधली का आरोप
लखनऊ: विधान परिषद की 27 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान जारी है. जिलों के सभी ब्लॉक मुख्यालयों के साथ ही नगर निगम मुख्यालयों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को जनप्रतिनिधियों की जुटान हो रही है. अबकी मुख्य तौर पर मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच है. वहीं, कुल 36 सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. वहीं, राजधानी लखनऊ में भाजपा और सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही विधायक, राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इधर, मतदान करने आए सूबे के पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक मोहसिन रजा ने कहा कि जनता ने पहले ही भाजपा को चुन लिया और रही बात विधान परिषद की तो यहां भी सभी सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करने जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि आज मतदान इलेक्शन के लिए नहीं, बल्कि सलेक्शन के लिए हो रहा है. वहीं, राज्य के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा विधायक आशुतोष टंडन ने कहा कि हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं. यही कारण है कि अभी से ही उत्साह का वातावरण बन गया है. हालांकि, इस बीच मतदान के लिए आए सपा विधायक अरमान खान ने कहा कि लोग सपा को विकास के लिए जानते हैं और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी को इस चुनाव में जबर्दस्त सफलता मिलने जा रही है. राज्यसभा सांसद बृजलाल ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एक दौर था जब ये लोग उच्च सदन में विधयकों पारित नहीं होने देते थे. लेकिन आज समय बदला है और हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं. वहीं. समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सूबे की सत्ताधारी भाजपा पर धांधली करने का आरोप लगाया तो पूर्वी मंत्री व भाजपा विधायक महेंद्र सिंह ने कहा कि आज सभी विकास के साथ हैं और विकास केवल भाजपा ही कर सकती है. यही कारण है कि इस चुनाव में भी भाजपा बड़ी जीत के मार्ग पर अग्रसर है. इधर, केंद्रीय राज्यमंत्री व राज्यसभा सांसद कौशल किशोर ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में भाजपा विकास की ओर अग्रसर है और विकास के मार्ग में बाधा बनने वालों को दरकिनार किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST