BJP शासन में सबसे बड़ा आर्थिक रूप से उभरने वाला प्रदेश बना है UP: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर - मुलायम सिंह स्टार प्रचारक
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गाजीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का आर्थिक रूप से दूसरा सबसे बड़ा राज्य बनकर बीजेपी शासन में उभरा है. इसे प्रथम स्थान पर लाना बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि सपाध्यक्ष अखिलेश यादव 4 दिनों तक करहल में कैंप किए हुए थे. वह अपनी जीत को लेकर खुद आश्वस्त नहीं थे. वह इस कदर भयभीत थे कि उन्हें मुलायम सिंह को भी प्रचार के लिए बुलाना पड़ा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि साइकिल पंचर हो चुकी है और नुमाइश में रखी जा चुकी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST