नसीमुद्दीन सिद्दीकी का दावा- 2017 से बेहतर होगा कांग्रेस का प्रदर्शन - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मतों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान के अनुसार यूपी में बीजेपी की सरकार दोबारा बनने जा रही है. रूझानों के तहत कांग्रेस अपना पिछला प्रदर्शन भी नहीं बचा पा रही है और 2017 में 7 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार सिर्फ 1 से 3 सीटों पर ही बढ़त बनाये हुए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस पार्टी में मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बेहतर उम्मीद है. ऐसे में उन्होंने ETV भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2017 से भी बेहतर प्रदर्शन की स्थिति में है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST