UP Election 2022: चुनावी चौपाल में बोलीं महिलाएं- राशन देकर पेट त मोदी जी ही न भरलन - up 7th phase election
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण का मतदान गाजीपुर में होना है. ऐसे में गाजीपुर में महिलाओं का चुनावी मूड जानने के लिए ETV भारत की टीम गाजीपुर सदर विधानसभा सीट पहुंची. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महिलाओं ने जहां एक तरफ सरकारी योजनाओं को जनहित में करार दिया. वहीं कुछ लोगों ने योगी सरकार की नीतियों को सही रूप से नहीं लागू होने का अफसोस जताया. गाजीपुर सदर विधानसभा के बिंद बाहुल्य इलाके की महिलाओं से खास बातचीत की. जानिए यहां की महिलाओं का क्या राय है?
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST