UP Polls 2022 : सरकार से कितनी खुश हैं महिलाएं, देखें वीडियो देखिए- बेबाकी से रखीं अपनी राय - वाराणसी 7वां चरण चुनाव
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जनता-जनार्दन जोर शोर से मतदान कर रही है. सात चरण में होने वाले इलेक्शन का 4 चरण संपन्न हो चुका है. इसी सियासी सुगबुगाहट के बीच ETV भारत की टीम ग्राउंड जीरो से लोगों की राय जान रहा है. इसी बीच टीम वाराणसी पहुंची व लोगों से जाना कि वो सरकार के कामकाज से कितने खुश हैं और रिपोर्ट कार्ड पर सरकार को कितने नंबर दे रहे हैं. इसी क्रम में टीम स्मॉल स्केल बिजनेस वीमेन के बीच गई. जो बुटिक व ब्यूटी पार्लर के सेक्टर से जुड़ी हुई है. महिलाओं ने चुनावी मुद्दों को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST