UP Assembly Election 2022 : ये कैसी व्यवस्था, बिना मोबाइल कैसे लें सेल्फी - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
हाथरस तमनागढ़ी मतदान केंद्र को मॉडल बूथ बनाया गया है. यहां अंदर एक सेल्फी प्वाइंट भी है, लेकिन लोगों को मोबाइल फोन अंदर लाना मना है. ऐसे में मतदाता अपनी सेल्फी कैसे ले यह एक बड़ा सवाल है. जिले में तीन मॉडल बूथ और पांच पिंक बूथ बनाए गए हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए आज सुबह से मतदान चल रहा है. हाथरस जनपद में तीन विधानसभा सीटें हैं. इनमें हाथरस, सिकंदराराऊ और सादाबाद आती हैं. जनपद की तीनों सीटों से कुल 39 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, मतदान के लिए कुल 1403 तीन बूथ बनाए गए हैं, जिनमें तीन मॉडल बूथ बनाए गए हैं और 5 पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. जनपद में कुल 11 लाख 65 हजार 345 मतदाता हैं. इनमें 6 लाख 26 हजार 808 पुरुष मतदाता और 5 लाख 85 हजार 505 महिला मतदाता हैं. मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासन भी हर छोटी-बड़ी बात पर नजर बनाए हुए है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST