UP-Assembly-Election-2022 : दूसरे चरण की वोटिंग में भी दिख रहा मतदाताओं में उत्साह - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
बरेली: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह-सुबह ही वोट डालने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. बरेली में 9 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. वोटर अपना वोट डालकर सरकार चुनने में अपना योगदान दे रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले शहर विधानसभा क्षेत्र के शांति देवी मतदान केंद्र पर पहुंची, जहां सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाताओं से बात कर उनकी राय जानी. सुबह-सुबह वोट डालने वाले मतदाताओं में उत्साह दिखा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST