केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की यूपी की जनता से अपील, विकास को गति देने वाली सरकार को चुनें - यूपी विधानसभा चुनाव न्यूज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान नजदीकी पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद मलिहाबाद भाजपा प्रत्याशी जयदेवी कौशल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदेश की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करती हूं. जय देवी कौशल लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र की मौजूदा विधायक व भाजपा प्रत्याशी है जो कि मोहनलालगंज से सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की पत्नी हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने यूपी की जनता से अपील की है कि वह विकास को गति देने वाली सरकार को ही चुनें. उन्होंने कहा कि वे उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखकर विकास को गति देने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है. सभी लोग सोच समझ कर अपना मत का प्रयोग करे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST