उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

करहल से बुरी तरह से हार रहे अखिलेश यादव, लटक गया है उनका चेहरा : डॉ. महेंद्र सिंह

By

Published : Feb 19, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

लखनऊ: भाजपा नेता व प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से अपना चुनाव बुरी तरह से हार रहे हैं, इससे उनका चेहरा लटक गया है. वो झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. तीसरे चरण के चुनाव से ठीक एक दिन पहले डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि पहले दो चरण में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तीसरे चरण में भी बीजेपी अपने विरोधियों को परास्त करने जा रही है. उन्होंने कहा कि अब जिस क्षेत्र में चुनाव होने जा रहा है, वहां पर किसी समय खनन माफिया, डकैतों का राज था, जो योगी सरकार में समाप्त हो गया है. बुंदेलखंड जहां पानी की समस्या रहती थी, वहां तमाम परियोजनाएं शुरू करके पानी की किल्लत दूर कर दी गई है. भाजपा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर रही है. एक बार फिर से 350 से अधिक सीटें जीतकर बीजेपी की सरकार बनेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details