कर्नाटक हिजाब विवाद : इंद्रेश कुमार बोले- देश में अराजकता फैलाना बंद करें अखिलेश, प्रियंका और ओवैसी - अहमदाबाद ब्लास्ट कांड
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में 3 चरणों के चुनाव हो चुके हैं. चौथे चरण का चुनाव होने जा रहा है. इन सबके बीच देश में धर्म और जाति के नाम पर राजनीति चरम पर है. कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद और अहमदाबाद ब्लास्ट कांड में आरोपियों को दी गई फांसी की सजा के बाद देश में एक अलग ही राजनीति शुरू हो गई है. इन सभी तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार से खास बातचीत की. उन्होंने हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने हिजाब विवाद को बेवजह पैदा किया गया विवाद बताते हुए अखिलेश से लेकर प्रियंका गांधी तक का नाम लेते हुए सभी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया. वहीं, अहमदाबाद ब्लास्ट केस में फांसी दिए जाने के बाद एक युवक का कनेक्शन समाजवादी पार्टी से जुड़े जाने के प्रकरण में भी उन्होंने इसे देशद्रोह की श्रेणी में रखते हुए सपा पर बड़ा प्रहार किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST