बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा पर बसपा ने पूर्व विधायक मीता गौतम को बनाया उम्मीदवार, देखें इंटरव्यू - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
बाराबंकी: राजधानी लखनऊ से सटे 6 विधानसभाओं वाले बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा सीट बेहद खास है. पहले इस सीट का नाम फतेहपुर विधानसभा था. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते लखनऊ से सटी इस विधानसभा को हथियाने के लिए सभी दलों की निगाह है. यही वजह है कि सामान्य सीट होने के बावजूद बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां से दलित महिला को मैदान में उतारा है. यहां से बसपा प्रत्याशी मीता गौतम साल 2007 में विधायक रह चुकी हैं. अब तक वो इस सीट पर तीन बार चुनाव लड़ चुकी हैं. अपने कार्यकाल में किए गए कामों के भरोसे वो जनता के बीच जा रही हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से जनता पूरी तरह त्रस्त है. महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है. बीजेपी ने लोगों की भावनाओं से खेलने के साथ लोगों को ठगा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST