UP Assembly Election 2022 : ओपी राजभर बोले, बीजेपी-बीएसपी साथ मिलकर लड़ रहीं चुनाव - ओम प्रकाश राजभर के बेटे का मामला
वाराणसी: समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर एक बार चुनाव लड़ रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को अपने बेटे के नामांकन के दौरान हुई गुंडागर्दी में काले कोट पहनकर गुंडागर्दी करने का आरोप वकीलों पर लगाया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर पिछड़ा और दलित विरोधी कार्य करने की बात भी कही है. सोमवार को नामांकन के दौोरान ओपी राजभर के बेटे का कचहरी में विरोध हुआ था. इसके बाद उन्होंने वकीलों की हरकत को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भेजी है. ओपी राजभर का कहना है कि कोट पहनकर गुंडागर्दी करने की इजाजत किसी को नहीं मिलनी चाहिए, इसलिए उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST