कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बस्ती पहुंचे स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी, बोले- bjp को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं - political basti news
बस्ती जिले में छठवें फेज में वोटिंग होनी है. ऐसे में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा जनसभाएं और रोड शो कर वोटरों को लुभाने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने रूधौली विधानसभा क्षेत्र के जमदाशाही में जनसभा को सम्बोधित करते हुए जमकर बीजेपी पर बरसें. उन्होंने कहा कि यूपी में एक पार्टी है जो श्मशान, कब्रिस्तान, जिन्ना पर बात कर रही है. लेकिन कांग्रेस सिर्फ उन मुद्दों पर बात कर रही है, जिससे आज जनता परेशान है. इसके साथ ही प्रतापगढ़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है, बस कांग्रेस इसके खिलाफ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST