यूपी विधानसभा चुनाव खत्म होने पर सीएम योगी ने मतदान से जुड़े अधिकारियों-सुरक्षाकर्मियों को दिया धन्यवाद - up 7th phase election
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का आज सातवें व अंतिम चरण का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीडिया ग्रुप को भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की संभावनाओं वाली सरकार बनाने वाली जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर एक विधानसभा सीट की कवरेज करते हुए चुनाव के प्रति जनता को जागरूक करने में मीडिया प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सीएम योगी ने कहा कि मीडिया समूहों का प्रयास अभिनंदनीय है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST