इस बसपा प्रत्याशी ने पूर्व मंत्री को सुनाई खरी-खोटी, कहा- इस बार विदा हो जाएंगे पियरके चचा - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
गाजीपुर: जहूराबाद विधानसभा से सुभासपा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को टक्कर देने के लिए पूर्व मंत्री व बसपा प्रत्याशी शादाब फातिमा मैदान में हैं. बुधवार को उन्होंने अपना नामांकन करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला. शादाब फातिमा ने कहा कि वो 2017 में चुनाव हारी नहीं हैं बल्कि उनका टिकट काटा गया था. उस दौरान अगर भाजपा से टिकट नहीं मिला होता तो ओमप्रकाश राजभर विधानसभा का मुंह नहीं देख पाते. उसके पहले उनकी कई बार हार हुई है. 2012 के चुनाव में ओमप्रकाश राजभर मुझसे हारे और तीसरे स्थान पर रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST