UP में प्रचंड बहुमत से बनेगी BJP की सरकारः बृजेश पाठक - रीता बहुगुणा जोशी
लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच योगी सरकार में विधि एवं न्याय मंत्री व लखनऊ कैंट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश पाठक से ETV भारत ने विशेष बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें तो अपनी सीट पर जीत मिलेगी ही. साथ ही प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक की सपाध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात पर कहा कि यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. रीता दीदी का समर्थन हमेशा साथ है. बृजेश पाठक ने मतदान से पहले पूजा-अर्चना की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST