छाता विधानसभा में बनाया गया आदर्श बूथ, वोटिंग में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - यूपी इलेक्शन न्यूज
मथुरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान जारी हैं. मथुरा जिले के छाता विधानसभा क्षेत्र के कोसी कस्बे में घंटाघर के पास आदर्श बूथ केंद्र बनाया गया है. केंद्र को गुब्बारों से सजाया गया है और मतदाताओं के आने के लिए हरे रंग का फर्श बिछाया गया है. वहीं काफी संख्या में महिला वोटर भी वोट करने के लिए पहुंची हैं. महिलाओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कोहरा छंटते ही मतदाताओं की भीड़ बढ़ी है. बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी वोटिंग के लिए पहुंची हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST