2017 की तरह 2022 में भी भाजपा को मिलेगा जनता का आर्शीवाद: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
गाजीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान जनपद में पिछले 1 सप्ताह से रुके हुए हैं. 2 दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी अपने गृह जनपद में आए हैं. इन दोनों दिग्गजों के आने को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से चुनाव प्रभावित करने का शिकायत की है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि सिन्हा साहब अपने धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पूजन-अर्चन करने के लिए आए थे और जहां तक मेरा सवाल है, मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं और यहीं का रहने वाला हूं.क्या समाजवादी पार्टी मुझे अपने प्रदेश से बाहर कर देगी. यह बौखलाहट किस लिए? उनके भी नेता आएंगे. अखिलेश यादव भी आए हैं, तो क्या हम मांग करें कि अखिलेश यादव का जनपद में ना घुसने दिया जाए. यह हार की बौखलाहट है. उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा की स्थिति काफी बेहतर रहेगी. लोगों में उत्साह है क्योंकि जो 5 साल की सरकार चली है उसमें माफिया से मुक्ति मिली है. 2017 के तरह ही 2022 में भी भाजपा को जनता का आर्शीवाद मिलेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST