मथुरा में युवक की हत्या, डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट - मथुरा में युवक को डंडों से पीटा मौत
मथुरा: जिले में शनिवार को बलदेव थाना क्षेत्र (mathura Baldev police station) के रदोई बुर्ज में खेत की मेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. विवाद के दौरान कृष्ण वीर (30) की पीट-पीटकर हत्या (youth murder in mathura) कर दी गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल के गेट पर हंगामा किया और मथुरा आगरा मार्ग स्थित जिला अस्पताल के सामने जाम लगा दिया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, एसपी यातायात हरेंद्र कुमार का कहना है कि मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने रास्ता जाम किया था, जिन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2022, 3:01 PM IST