उन्नाव में पुलिस के खौफ़ के कारण युवक ने काटी अपनी गर्दन - उन्नाव में युवक ने काटी गर्दन
उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Unnao Bangarmau Kotwali) स्थित प्रेम गंज मोहल्ला निवासी राजेश ने पुलिस के खौफ के कारण अपनी गर्दन को धारदार हथियार से काट (Youth cut his own neck in Unnao) लिया. घायल युवक को पड़ोसियों ने बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे उन्नाव जिला अस्पताल (Unnao District Hospital) रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि राजेश और उसकी पत्नी का झगड़ा चल रहा था. इसके चलते पत्नी ने बांगरमऊ कोतवाली में पुलिस से राजेश की शिकायत की थी. पुलिस के खौफ की वजह राजेश ने ऐसा कदम उठाया.