चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, Video Viral - एसपी सिटी विकास कुमार
आगरा: जनपद में चोरी के शक में बीते सोमवार को एक युवक की भीड़ ने बंधक बना कर बेरहमी से पिटाई कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ताजनगरी के कमला नगर चौक चौराहे पर हरिओम प्रजापति की मिट्टी के बर्तनों की दुकान में रविवार रात को शातिर चोरों ने धावा बोल 9 हजार की नगदी पार कर दी थी. इसी के चलते दुकान मालिक और आस-पास के लोगों ने चोरी के पीछे बल्केश्वर निवासी सनी कबाड़िया को पकड़ा और उस पर जबरदस्ती चोरी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी. इसके बाद जख्मी युवक की तहरीर पर पुलिस ने पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.