कोरोना से जागरूक करने के लिए युवक ने बुंदेली भाषा में गाया गीत, देखें वीडियो - झांसी न्यूज
झांसी में कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन ने सभी की समस्याएं बढ़ा दी हैं. ऐसे में लोग मायूम और हताश होने लगे हैं. इसी के तहत झांसी जिले के उल्दन के धवारी गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र जो कि पेशे से राजमिस्त्री हैं, उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए बुन्देली भाषा में कोरोना पर जागरूकता गीत लिखा है, जिसके माध्यम से अब वह लोगों से जागरूक रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.