बाराबंकी: बेखौफ दबंगों ने पुलिस कर्मियों के साथ की अभद्रता - बाराबंकी समाचार
बाराबंकी में शराब पीकर हंगामा कर रहे दबंग युवकों को रोकने गई पुलिस को भी दबंगों का शिकार होना पड़ा. पुलिस ने इन्हें समझाने की कोशिश की, तो दबंग युवकों ने पुलिस का कॉलर पकड़ लिया और जमकर गालियां दीं. असहाय पुलिस कर्मी इनसे बचने की जद्दोजहद करता रहा. काफी देर बाद किसी तरह सिपाही खुद को दबंगों के चंगुल से आजाद कर सका. इस हंगामे और पुलिस के साथ हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताते चलें कि नगर कोतवाली के सिटी चौकी अंतर्गत विशाल मेगा मार्ट के करीब कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. पुलिस की डायल 112 टीम को इसकी जानकारी लगी तो दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. हंगामा कर रहे बेखौफ युवकों ने सिपाही को घेर लिया और उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों के संदीप, अमित, अनिल, दुर्विजय और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस कप्तान ने बताया कि कानून व्यवस्था को खराब करने वाले किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.