एक मिनट 25 सेकेंड में हाथ से तोड़े 211 नारियल, भारत के लिए बनाना चाहता है ये रिकार्ड - इंदिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम
बहराइच के इंदिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम(Indira Gandhi Sports Stadium Bahraich) में रविवार शाम एक युवक ने हाथ से नारियल तोड़ने का प्रदर्शन किया.युवक की क्षमता देख डीएम डॉ दिनेश चंद्र के साथ साथ मौजूद सभी लोग अचंभित हो गए. मिहींपुरवा के मझाव कालोनी निवासी धर्मेंद्र राजभर ने खिलाडियों के समक्ष एक मिनट 25 सेकेंड में 211 नारियल हाथ और सिर से तोड़े. इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने 2100, महामंडलेश्वर रवि गिरी महराज ने 1100, मनोज गुप्त ने 500 तथा जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने रायफल क्लब से 11,000 की धनराशि उत्साहवर्धन के लिए प्रदान की. खिलाड़ी धर्मेंद्र राजभर ने बताया कि वह मजदूरी करता था फिर कोरोना काल में वह बेरोजगार हो गया. इसके बाद तैयारी कर रोहतक में 1 मिनट में डेढ़ सौ नारियल तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया और पाकिस्तान के खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. धर्मेंद्र ने बताया कि वह एक से डेढ़ महीने के अंदर 1:30 मिनट में 251 नारियल तोड़ कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते है. देश के नाम वह ऐसा रिकार्ड दर्ज करना चाहते हैं जिसकों तोड़ने के लिए लोगों को सोचने पर मजबूर होना पड़े. इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र, उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक कुमार, अनुपमा धानुक, प्रेमनाथ तिवारी, जिला वालीबाल संघ के आनंद सिंह सेंगर, अटल सिंह, हकीक अहमद, राम आसरे, मोहम्मद आरिफ मौजूद रहे.
Last Updated : Aug 28, 2022, 10:14 PM IST