ससुराल में बेइज्जत हुए युवक ने लगायी फांसी, मरने से पहले रोते हुए बनाया वीडियो - युवक ने लगायी फांसी
फिरोजाबाद में ससुराल से बेइज्जत होकर लौटे मोहन सिंह नामक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मरने से पहले इस युवक ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वह रोता हुआ दिख रहा है. वीडियो में उसने जो कुछ भी कहा, वे शब्द कलेजा फाड़ने वाले हैं. उसने जहां पत्नी को घमंडी बताया तो वहीं, माता-पिता से माफी भी मांगी है. मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.