बदायूं: पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, दो घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा - बदायूं पुलिस समाचार
उत्तर प्रदेश में बदायूं के बजरंग नगर मोहल्ला में 2 घंटे का हाई वोल्टेज ड्रामा चला. पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया और वो नीचे कूदने की धमकी देने लगा. देखते ही दिखते पानी की टंकी के पास लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और लोग उसे नीचे उतरने के लिए कहने लगे. लेकिन वो युवक किसी की बात नहीं सुन रहा था. अगर उसे उतारने के लिए पानी की टंकी के पास कोई जाता तो वह युवक कूदने की धमकी देने लगता. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने पानी की टंकी पर चढ़ उसे उतारने की कोशिश की, तो वह युवक कूदने लगा. जिसके बाद मौके पर एसडीएम पारसनाथ मौर्य पहुंचे और उन्होंने उस युवक को घंटों समझया. तब जाकर वह नीचे उतरा. एसडीएम पारसनाथ मौर्य ने बताया कि युवक का नाम शिवकांत है और लखीमपुर का रहने वाला है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है. युवक को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है.