यूपी में फिर बनेगी योगी सरकार, कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ - हीरा ठाकुर - Yogi government will be formed again in UP
कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले जहां एक ओर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस चुकी हैं. वहीं, प्रचार व रैलियों का दौर भी अपने चरम पर है. हर पार्टी जिलेवार रणनीति बना मतदाताओं को लुभाने को घोषणाओं की झड़ी लगाए हुए है. इधर, जनपद कानपुर देहात में भाजपा ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें पिछड़ा वर्ग से दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हीरा ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए. साथ ही इस पूरे सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 403 सीटो में सिर्फ सपा के खाते में 3 सीटें जाएगी, क्योंकि भाजपा 2022 में सरकार बनाने के साथ ही सूबे में सियासी कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है.