योगी सरकार को लेकर क्या बोली डांस सीखने वाली महिलाएं, सुनिए चौपाल में - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत, बरेली की अलग अलग विधानसभाओं में जगह-जगह लोगों के बीच जाकर चुनावी चौपाल कर रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने उन महिलाओं के साथ चुनावी चौपाल की जो डांस एकेडमी में आकर डांस सीखती हैं, यही नहीं अपने घर को भी संभालती हैं. इन महिलाओं के साथ हमने चुनावी चौपाल पर बरेली में हुए विकास पर चर्चा की. साथ ही योगी सरकार की प्रति उनकी राय जानने की कोशिश की. चौपाल में आई महिलाओं ने जहां योगी सरकार के कामकाज की तारीफ तो की मगर शिक्षा और महंगाई के क्षेत्र में भी सरकार को ध्यान देने की बात कही. तो आइए सुनते हैं महिलाओं के मन की बात.
Last Updated : Nov 28, 2021, 12:01 PM IST