पति से झगड़कर सूखे कुएं में कूदी महिला, यूं किया पुलिस ने रेस्क्यू
हमीरपुर: जनपद के गोहांड कस्बे में भाई की शादी में सम्मिलित होने आई मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पति से झगड़ने के बाद शुक्रवार को पास ही स्थित सूखे कुएं में कूद गई. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सकुशल बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान महिला खुद ब खुद बाहर आ जाने की बात कहती रही. लेकिन सिपाही विपिन कुमार ने कुएं में उतर कर महिला को समझा बुझाकर बाहर निकाला.