मथुरा में एसपी कार्यालय के सामने महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO - बिरला मंदिर चौकी
मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधे श्याम कॉलोनी की रहने वाली महिला ममता बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. यहां ममता ने पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों के सामने लेट कर पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगी. महिला का आरोप है कि उसने गाय के गायब होने पर शिकायत करने के लिए बिरला मंदिर चौकी पहुंची थी. यहां चौकी इंचार्ज द्वारा उसके साथ मारपीट करने के साथ ही और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. महिला का कहना है कि जब तक वह चौकी इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करा लेगी, तब तक वह इसी तरह से प्रदर्शन करती रहेगी. वहीं, अधिकारियों ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर शांत कराया.