उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

पेट्रोल पंप पर महिला ने दिखाया हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - लखनऊ में महिला का ड्रामा

By

Published : Aug 29, 2022, 10:50 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लखनऊ के गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप का है. यहां एक लड़की अपनी कार में डीजल डलवाने के लिए आई. वहां खड़ी एक कार में महिला की कार जा टकराई, जब कार ड्राइवर ने विरोध किया तो महिला भड़क उठी और लड़ाई करने लगी. पास में ही खड़े एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाने लगा, तो महिला उस पर भी भड़क उठी और उसे पत्थर लेकर मारने के लिए दौड़ी, महिला के साथ उसकी मां भी थी, जो बार-बार वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को मारने के लिए दौड़ रही थी. वहां मौजूद लोगों ने महिला को शांत कराया और वहां से जाने को कहा. महिला गाली-गलौज करके वहां से चली गई. प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी ने बताया कि इस प्रकरण में अभी तक किसी प्रकार का कोई भी शिकायत पत्र नहीं मिला है. वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. अगर भविष्य में कोई शिकायत ही पत्र किसी की तरफ से आता है, तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details