पर्स उठाने का आरोप लगाकर बीच हाईवे महिला की पिटाई, देखें वीडियो - वीडियो वायरल
पीलीभीत में दो महिलाओं में बीच हाईवे पर जमकर मारपीट हो गई. बरखेड़ा थाना क्षेत्र में मैजिक में बैठकर आ रही एक महिला ने दूसरी महिला पर पर्स उठाने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. बीच हाईवे पर होते हाईवोल्टेज ड्रामे को देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पूरा मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक गेट का बताया जा रहा है, फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.