परिवार की महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा, देखें Video - domestic dispute in jhansi
झांसी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं एक महिला को बेरहमी से पीटती हुई दिखाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक बाहर खंडेराव गेट निवासी रेखा कुशवाह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की वह पुश्तैनी मकान में रहती है लेकिन उसकी जेठानी और उसके परिवार के लोग उन्हें घर से बाहर निकालने के लिए आए दिन गाली गलौज और धमकियां देते है. इसी कड़ी में रविवार को वह अपने घर पर अकेली थी तभी विपक्षी आ गए और उसकी लात-घूंसों और चप्पलों से पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि घटना की लिखित सूचना देने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.