SSP कार्यालय के सामने महिला ने दारोगा को चप्पलों से पीटा, देखें VIDEO - Inspector Mohit Choudhary
बरेली में एसएसपी कार्यालय के गेट पर सोमवार को बहेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दारोगा मोहित चौधरी की चप्पलों से पिटाई कर दी. महिला का आरोप है कि बीते वर्ष अपने कस्बे के एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था. मामले की जांच दारोगा मोहित चौधरी के द्वारा की गई थी. पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि महिला आए दिन प्रार्थना पत्र देती रही और उसके हिसाब से कार्रवाई न होने पर उग्र हो जाती है. फिलहाल महिला थाने में महिला से पूछताछ की जा रहा है. वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. महिला ने थाने में कुछ समय पहले मारपीट कर हंगामा किया था जिसमें इसके खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई थी.