बारिश के पानी से लवालब हुआ मथुरा, आने-जाने के लिए भगौने सहारा ले रहे लोग - flood in mathura
मथुरा में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से वृंदावन में स्थित केशीघाट की अधिकांश सीढ़ियां डूब गई हैं. कुंभ मेला क्षेत्र भी बाढ़ की चपेट में आ चुका है. वृंदावन में यमुना के समीप कॉलोनियों में यमुना का पानी भर गया है. बस्ती में लवालब पानी भरने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रहीं हैं. ऐसा ही वीडियो मथुरा से सामने आया है, जिसमें एक बच्चा भगौने में बैठकर पानी से गुजर रहा है. प्रशासन की अनदेखी से लोगों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी सीताराम शर्मा ने बताया कि संसाधन के अभाव के चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. खाने-पीने के लिए कई परिवार परेशान प्रशानिक मदद की आस देख रहे हैं. प्रशासन द्वारा यहां के लोगों से घर खाली करने के लिए मुनादी तो करादी गई है, लेकिन यहां फंसे लोगो को निकालने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई इंतजाम नहीं किए हैं.