एक घंटे बारिश से ही सड़क बनी तालाब - जोनसेनगंज इलाके में भरा पानी
प्रयागराज में गुरुवार को एक घंटे की बरसात के बाद जोनसेनगंज इलाके के निरंजन डॉट के पुल के नीचे कई फिट पानी भर गया. निरंजन रेल अंडर ब्रिज के नीचे सड़क पर कई फिट पानी भर गया जिससे उधर से आवाजाही बंद हो गयी. जलभराव से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग जाने से जाम लग गया. इस दौरान दोनों तरफ लोगों को घंटे भर से ज्यादा समय तक लोग पानी मे फंसे रहे. जाम में फसें लोगों का कहना है कि हर साल की समस्या से निजात दिलाने के लियर कोई स्थायी इंतजाम नहीं किया गया है. पानी भरने के बाद उसे निकाला जाता है, तब आवागमन शुरू होता है.