उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

आगरा में स्कूल बना स्वीमिंग पूल, बच्चों की छई छप्पा छई का देखें Video

By

Published : Sep 23, 2022, 8:24 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 2:30 PM IST

आगरा: बारिश में एक बार फिर ताजनगरी का विद्यालय स्वीमिंग पूल में तब्दील (water filled in agra school Etmadpur Block) हो गया. एत्मादपुर विकासखंड के गांव रामबक्स के कम्पोजिट विद्यालय में बारिश का पानी भर गया है. जलमग्न विद्यालय में नया फर्नीचर डूब गया. शुक्रवार की सुबह जलमग्न विद्यालय में गांव के बच्चे छई छप्पा छई और तैराकी करते नजर आए. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की छुट्टी हो गई हैं लेकिन, स्कूल जलमग्न होने और फर्नीचर पानी में डूबने की सूचना देने के बाद शिक्षक स्कूल नहीं आए. 26 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. ऐसे में तब तक पानी में नया फर्नीचर खराब हो जाएगा. यह फर्नीचर स्कूल में इसी साल आया था. स्कूल जलमग्न होने से फर्नीचर के साथ ही बच्चों के लिए मिड डे मील का रखा खाद्यान्न भी खराब हो गया. अब ऐसे में सोमवार को जब स्कूल खुलेंगे तो कैसे बच्चों को मध्यान्ह में मिड डे मील दिया जाएगा. शिक्षकों की लापरवाही बेसिक शिक्षा अधिकारी भी सख्त हैं. उन्होंने बताया कि, जिले में कई जगह पर इस तरह की शिकायतें मिली हैं. जहां विद्यालयों में जलभराव से परेशानी आ रही है. गनीमत यह है कि, पहले मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर के जिला प्रशासन ने विद्यालयों की 2 दिन की छुट्टी कर दी. बता दें कि, 23 जुलाई 2022 को ईटीवी भारत ने आगरा के सैंया के गांव गौहर्रा बाबरपुर प्राथमिक विद्यालय में बारिश से जलभराव की खबर प्रकाशित की थी. जिसमें बच्चे पढ़ने के बजाय तैराकी कर रहे थे.
Last Updated : Sep 24, 2022, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details