कानपुर में विश्व हिंदू परिषद के राम उत्सव में 1100 श्रीहनुमान हुए शामिल ! - etv bharat up news
कानपुर: महानगर में आज हिंदू विश्व परिषद ने एक नया कीर्तिमान हासिल करने का प्रयास किया. कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निराला नगर पार्क के रेलवे मैदान में विश्व हिंदू परिषद में राम उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया. पंडाल में सिर्फ 30 हज़ार से 40 हज़ार लोग ही दिखाई दिए हालांकि दावे लाखों लोगों को जुटाने के किए गए थे. इसमें 6000 बालक श्रीराम का रूप में और 1100 बालक श्रीहनुमान जी का स्वरूप में शामिल हुए.